आगरालीक्स…नया साल-2024 कुछ अच्छी सौगात लेकर आएगा तो कुछ वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। हर वर्ग के लोगों पर पड़ेगा असर।
चुनावी साल में कुछ सौगातों की भी उम्मीद
नये साल से रोजमर्रा की वस्तुओँ पर असर पड़ने की संभावना है, कुछ वस्तुओं के दामों में तेजी आएगी तो कुछ को सस्ती होने के साथ चुनावी साल में कुछ सौगात मिलने की भी उम्मीद है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव संभव
-एक जनवरी-2024 को तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं।
रसोई और कॉमर्शियल गैसों के दामों में भी बदलाव संभव
-तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को रसोई और कॉमर्शियल गैसों के दामों में भी बदलाव कर सकती हैं।
आधार कार्ड में संशोधन के अब 50 रुपये
-आधार कार्ड में कोई परिवर्तन कराना चाहते हैं उनके लिए बगैर किसी शुल्क के ये काम कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। जनवरी 2024 से इसके लिए 50 रुपये लगेंगे।
आयकर रिर्टन में देरी पर पांच हजार की पेनल्टी
-आयकर रिटर्न फाइल करने पर देरी पर आपको 5000 रुपये की पेनल्टी देनी होगी।
कारों की कीमतों में हो सकती है बढ़ोत्तरी
-मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज और ऑडी जैसी कंपनियों ने महंगाई के दबाव और कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला देकर कार की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है। नए साल में बढ़ोतरी दिख सकती है।
कोरियर से पार्सल करना सात फीसदी तक महंगा
-ब्लू डार्ट सहित एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स ब्रांड्स का संचालन करने वाले डीएचएल ग्रुप ने 1 जनवरी से पार्सल भेजने की सामान्य कीमत में सात फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जिससे ग्राहकों के लिए शिपिंग कंपनी के जरिये पार्सल भेजना महंगा हो जाएगा।
नये सिम कार्ड को अब डिजिटल केवाईसी
-नया सिम कार्ड लेने के लिए आधार-इनेबल्ड डिजिटल केवाईसी प्रोसेस से गुजरना होगा। अब यह पेपरलैस होगा।
पॉलिसीधारकों को मिलेगी थोड़ी राहत
-पॉलिसीधारकों को तकनीकी समाधान निकालने में मदद करने और पॉलिसी की शर्तों को कानूनी और बेहतर ढंग से समझने के लिए बीमा कंपनियों को 1 जनवरी से पॉलिसीधारकों को पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं एक निर्धारित फॉर्मेट में देनी होंगी