आगरालीक्स.. आगरा में नवजात बेटे को काली पॉथीलिन और चादर में लपेट कर सडक पर फेंक दिया, राहगीर ने पुलिस की मदद से बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, बच्चे को गोद लेने के लिए भीड लगी हुई है।
गुरुवार सुबह लोहामंडी क्षेत्र में एक युवक जा रहा था, उसकी नजर काले रंग की पॉलीथिन मे बंद नवजात पर पडी, उसे कुत्ते खींच रहे थे, राहगीर ने नवजात को कुत्तों से बताए, इसके बाद 100 नंबर पर फोन कर दिया। पुलिस नवजात को लेकर एसएन पहुंची, यहां उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया गया।
डॉक्टर इलाज में जुटे, पुलिस कर रही तीमारदारी
नवजात को एसएन के आईसीयू में भर्ती किया गया, यहां डॉक्टरों की टीम नवजात का इलाज कर रही है। उसका वजन कम है, नवजात 1 25 किलोग्राम का बताया जा रहा है, साथ ही सांस लेने में तकलीफ हो रही है। नवजात की तीमारदारी में दो पुलिस कर्मी लगे हुए हैं।
सात महीने का प्रसव, अवैध संबंध की आशंका
नवजात का प्रसव सात महीने पर हुआ है, उसे अनुवांशिक बीमारी नहीं है। इससे आशंका है कि अवैध संबंध के चलते समाज के डर से नवजात के जन्म लेते ही उसे सडक पर फेंक दिया गया। प्रसव भी हॉस्पिटल में कराए जाने की आशंका है, उसके नार कटा हुआ है, यह प्रशिक्षित दाई या हॉस्पिटल में ही हो सकता है।
नवजात को गोद लेने पहुंच रहे लोग

नवजात को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, पुलिस को लग रहा था कि उसकी मौत हो गई है। एसएन में पहुंचते ही नवजात रोने लगा, डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा है। नवजात के मिलने की जानकारी पर तमाम लोग एसएन पहुंच गए, उसे गोद लेने के लिए कह रहे हैं। मगर, यह इतना आसान नहीं है, नवजात को गोद लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। नवजात की तीमारदारी के लिए दो सिपाही लगाए गए हैं।