Thursday , 6 February 2025
Home आगरा Newly married couple like to come to Agra to see Taj Mahal but not for honeymoon…These 10 destinations are still everyone’s favorite…
आगराटॉप न्यूज़

Newly married couple like to come to Agra to see Taj Mahal but not for honeymoon…These 10 destinations are still everyone’s favorite…

आगरालीक्स…न्यू कपल को आगरा आकर ताजमहल देखना तो पसंद है लेकिन हनीमून के लिए नहीं…देश के ये 10 हनीमून डेस्टीनेशन अभी भी सबके फेवरेट…आगरावासियों के भी

देश में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. शादी से पहले ही न्यू वेडिंग कपल अपने हनीमून पर जाने का प्लान भी तैयार कर रहे हैं. आगरा ताजमहल का शहर है. वो ताजमहल जो मोहब्बत की निशानी के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर है. देश—दुनिया से रोजाना हजारों पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए यहां आते हैं और ताजमहल की सुंदरता में खुद को खो देते हैं. आगरा में इस समय पर्यटन सीजन चल रहा है. हजारों पर्यटकों के साथ न्यू वेडिंग कपल्स भी आगरा आ रहे हैं लेकिन उन्हें ताजमहल देखना और अपने पार्टनर के साथ फोटो क्लिक कराना पसंद है, लेकिन बात जब हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन चुनने की आती है तो ताजनगरी हनीमून कपल के लिए फेवरेट नहीं होती.

ट्रेवल एजेसिंया दे रही हनीमून पैकेज
आगरा के ट्रेवल एजेंसियों के अनुसार आगरा में पर्यटक तो आ रहे हैं जिनमें कई न्यूली वेडिंग कपल भी हैं, लेकिन इनका प्रोग्राम एक दिन का ही होता है. सुबह आना और ताजमहल या अन्य कोई एक स्मारक देखकर शाम को वापस रवाना हो जाना. ट्रेवल एजेंसियों द्वारा इस समय न्यू वेडिंग कपल को हनीमून आफर दिए जा रहे हैं और उनके मनपसंद शहरों को घुमाने का पैकेज उन्हें दिया जा रहा है..

ये 10 डेस्टिनेशन हैं कपल्स को पसंद

  1. गोवा— गोवा न्यू कपल्स को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली जगह है. ये भारत के सबसे फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशंस में शुमार है. यहां आपको बीचेस पर कपल एक दूसरे के हाथ थामे कई मिल जाएंगे. गोवा के खूबसूरत और शानदार समुद्री तटों की लंबी लिस्ट में कैलेंगुट बीच, अंजुना बीच, बागा बीच, बागाटोर बीच, सिंकेरियन बीच, पालोलेम बीच और मीरामार बीच प्रमुख हैं.
  2. मनाली— हनीमून के लिए सबसे उपयुक्त डेस्टिनेशंस में से एक है मनाली. मनाली न्यूली वेडिंग कपल को सबसे ज्यादा पसंद आता है. चारों ओर हरियाली, खूबसूरत फूलों के बगीचे और बादलों को छूते पहाड़ जिनके बीच कल—कल करते झरने, नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण मनाली नवविवाहितों के लिए एक शानदार और आकर्षक हनीमूल स्पॉट है. सर्दियों के मौसम में पूरे इलाके में बर्फ की चादर बिछ जाती है.
  3. माउंट आबू — माउंट आबू को राजस्थान का स्वर्ग कहा जाता है. नीलगिरि की पहाड़ियों पर बसे माउंट आबू की सुंदरता राजस्थान के अन्य शहरों से एकदम अलग और मनोरम है. यहां की नक्की झील एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है.
  4. दार्जिलिंग — क्वींस आफ हिल्स के नाम से मशहूर दार्जिलिंग हमेशा से एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन रहा है. बर्फ से ढंके सुंदर पहाड़, देवदार के जंगल, प्राकृतिक सुंदरता, कल—कल करते झरने सबका मन मोह लेते हैं. अपनी इसी खूबसूरती के कारण ही इसे पहाड़ों की रानी कहा गया है. और ये दुनियाभर के मशहूर और खूबसूरत हिल स्टेशनों में गिना जाता है. न्यू वेडिंग कपल को यहां जाना भी सबसे ज्यादा अच्छा लगता है.
  5. श्रीनगर — कश्मीर घाटी में बसा श्रीनगर भारत के प्रमुूख पर्यटन स्थलों में से एक है और खासकर हनीमून के लिए तो ये हमेशा से ही आइडियल डेस्टिनेशन रहा है. यह शहर विशेष तौर पर झीलों और हाउसबोट के लिए जाना जाता है. कमल के फलों से सुसज्जित डल झील पर कई खूबसूरत नावों पर तैरते घर हैं.
  6. अंडमान निकोबार — ये खूबसूरत द्वीप समूह भी हनीमून कपल के फेवरेट डेस्टिनेशंस में से एक है. यहां 300 से अधिक खूबसूरत द्वीप और टापू हैं. सफेद बालू वाले सुंदर समुद्र तट हैं, जो सैलानियों के विशेष आकर्षण का केंद्र माने जाते हैं.
  7. शिमला — हनीमून डेस्टिनेशंस की बात हो और शिमला का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता. न्यूली वेडिंग कपल के लिए ये भी सबसे उपयुक्त हनीमून डेस्टिनेशन है. पहाड़ी ढलानों पर बने मकानों ओर खेतों, देवदार, चीड़ और माजू के जंगलों से घिरा शिमला बहुत ही लोगों को पसंद आता है. शिमला को सात पहाड़ियों का शहर भी कहा जाता है. सुरंगों, हरी भरी पहाड़ियों से गुजरते टॉय ट्रेन से कालका से शिमला का सफर बेहद सुखद और रोमांचक होता है. यहां का माल रोड भी काफी मशहूर है.
  8. केरल — केरल को कुदरत ने बड़ी खूबसूरती से संवारा है और इसीलिए हनीमून के लिए केरल भी सबसे उपयुक्त जगह मानी जाती है. ऊंचे पहाड़, शानदार समुद्री किनारा, नारियल और खजूर के पेड़ों के झुरमुट के बीच में से नाव पर सवारी, चारों ओर हरियाली और बेहद खूबसूरत नजारे ये सब केरल की खूबसूरती की पहचान हैं. इन रूमानी नजारेां में प्यारभरे दिलों की धड़कनें बढ़ना स्वा​भाविक है.
  9. ऊटी — ऊटी को देश के सबसे खूबसूरत, शांत और प्रदूषणरहित हिल स्टेशनेां में शामिल किया जाता है. नीलगिरि की खूबसूरत पहाड़ियां, चारों ओर हरियाली, बेहद आकर्षक झील, कुदरत के सुंदर—सुंदर नजारे यानी की हनीमून कपल के लिए परफेक्ट माहौल्.
  10. डलहौजी — हिमाचल में बसा डलहौजी हिल स्टेशन एक खूबसूरत और शानदार हनीमून डेस्टिनेशन है. 5 पहाड़ों पर बसा यह शहर 14 वर्ग किलोमीटर में फैला है.

इनके अलावा नैनीताल, मंसूरी भी हनीमून कपल को पसंद आने वाले शहर हैं.

Related Articles

आगरा

Agra News: 501 women took out grand Kalash Yatra for Bhagwat Katha in Defense Estate Phase 1 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिफेंस एस्टेट फेस 1 में निकाली गई 501 महिलाओं ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bhoomi Pujan of construction of huge Radharani temple in Runkata, Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में इस जगह बन रहा राधारानी का विशाल मंदिर. 11 हजार...

आगरा

Agra News: B.Tech student missing since a week in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बीटेक छात्र एक सप्ताह से लापता. पुलिस खाली हाथ. कॉलेज...

आगरा

Agra Weather: Cold winds are sending shivers through Agra. Melting cold at night and in the morning…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ठंडी हवाएं छुड़ा रही कंपकंपी. रात को और सुबह के...