News @ 1 pm on 22 march
नईदिल्लीलीक्स… शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करने का आऱोप लगाया है। जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी ढेर। साथ में देश-विदेश की अब तक की खबरें।
जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। गांव मनिहाल में मुठभेड़ अभी जारी है। कम से कम दो आतंकियों के अभी और छिपे होने की संभावना है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि गांव में आतंकी छिपे हुए हैं। इस पर सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस की मदद से गांव मनिहाल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आंतकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण को कहा लेकिन फायरिंग बंद नहीं होने पर सुरक्षाबलों की फायरिंग में दो आतंकी मारे गए हैं। लोगों से घरों में रहने को कहा गया है।
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की कोशिशः राउत
महाराष्ट्र में गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर मचे घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश हो रही है, लेकिन यह ठीक नहीं होगा।
केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल का आऱोप
शिवसेना नेता राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर राष्ट्रपति शासन की कोशिश हो रही है। ऐसा सोचा गया तो चेतावनी देता हूं कि ये आग उन्हें भी जला देगी।
देशमुख पर लगाए आरोप में तथ्य नहीं
उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा है कि अनिल देशमुख पर जो आरोप लगाए गए हैं, उसमें तथ्य नहीं हैं, अगर इसी तरह हम सभी का इस्तीफा लेते रहे तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा।
पाक में फ्रेंच महिला से रेप में दो को मौत की सजा
पाकिस्तान में फ्रेंच महिला के उसके बच्चों के सामने ही रेप और लूट के मामले में लाहौर कोर्ट ने दो लोगों को मौत की सजा सुनाई है। पिछले साल नौ सितंबर को पंजाब के पूर्वी प्रांत के पास इस महिला की गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया था। महिला मदद के इंतजार में बच्चों समेत कार के दरवाजे बंद कर बैठी हुई थी लेकिन हमलावरों ने कार की खिड़की को तोड़कर महिला को बाहर खींचकर बच्चों के सामने ही रेप कर और सामान लूटकर ले गए। पुलिस ने जांच में दो आरोपियों आबिद माल्ही और शफकत हुसैन को गिरफ्तार किया था।
पीएम मोदी जलशक्ति अभियान का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व जल दिवस के मौके पर जलशक्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान को जल शक्ति अभियान कैच द रैन का नाम दिया गया है। आज पीएम की मौजूदगी में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय, एमपी और यूपी के सीएम के बीच केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। केन-बेतवा प्रोजेक्ट नदियों को आपस में जोड़ने के लिए राष्ट्रीय परिपेक्ष्य योजना का पहला प्रोजेक्ट है। यह अभियान ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में चलाया जाएगा।