नईदिल्लीलीक्स… इंदौर में सड़क हादसे में छह दोस्तों की मौत। प्रयागराज को विधि विश्वविद्यालय का तोहफा। साथ में देश-विदेश की अब तक की खबरें।
ममता बनर्जी के परिजनों से सीबीआई ने पूछताछ शुरू की
पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले की जांच का दायरा बढ़ते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार तक पहुंच गया है। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला से सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभिषेक के घर पहुंची और बातचीत करने के बाद थोड़ी देर बाद निकल गई, उनके निकलते ही सीबीआईटीम उनके घर पहुंच गई। उल्लेखनीय है कि सीबीआई द्वारा नरूला को नोटिस दिए जाने पर नरूला ने आज के दिन सीबीआई से उनके घर आकर पूछताछ करने के लिए कहा था।
इन्दौर में सड़क हादसा, छह की मौत
मध्य प्रदेश के इन्दौर में सड़क हादसे में छह दोस्तों की मौत हो गई। ये सभी युवक एक पार्टी में शामिल होने के बाद लौट रहे थे कि उनकी कार सड़क पर खड़े टैंकर में जा घुसी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टैंकर की स्टेपनी टूट गई और कार का अगला हिस्सा पिछली सीट से जा लगा। घटनास्थल पर बहुत वीभत्स नजारा था। दो युवक उछल कर बोनट पर गिरे, किसी का हाथ तो किसी का सिर धड़ से अलग हो गया था।
फेसबुक ने आस्ट्रेलिया से न्यूज बैन हटाया
फेसबुक ने ऐलान किया है कि वह आस्ट्रेलिया के यूजर्स के लिए समाचार सामग्री पर लगा प्रतिबंध हटा रहा है। फेसबुक ने एक प्रस्तावित कानून के विरोध में गत गुरुवार को आस्ट्रेलिया में अपने पेज पर न्यूज सामग्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस कानून में प्रावधान किया गया है कि फेसबुक और गूगल को समाचार सामग्री के लिए पब्लिशर्स को भुगतान करना होगा।
यूपी को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का तोहफा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गत दिवस पेश किए गए वर्ष 20-21 के बजट में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। यह विश्वविद्यालय प्रयागराज में बनना तय हुआ है। बताया गया है कि आगामी दो वर्षों मे यह विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा।
136 लापता लोग मृत घोषित होंगे।
उत्तराखंड के चमौली में आई आपदा के 17 दिन बाद भी 136 लोग अब तक लापता हैं। अब तक 70 लोगों के शव तथा 29 मानव अंग बरामद हुए हैं। लापता 136 लोगों को सरकार द्वार मृत घोषित करने की तैयारी में है। इस बारे में जल्द आदेश जारी होने की संभावना है।