News @ 1 pm on 23rd August-2022
नईदिल्लीलीक्स…जेएनयू की कुलपति का विवादित बयान। तेलंगाना के भाजपा विधायक आपत्तिजनक बयान पर गिरफ्तार। कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट। साथ में प्रमुख खबरें।
कोई देवी-देवता ऊंची जाति का नहीः जेएनयू कुलपति
जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धुलीपुड़ी विवादों के घेरे में आ गई हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा है कि कोई भी हिंदू देवी-देवता ऊंची जाति के नहीं हैं। भगवान शिव भी अनुसूचित या आदिवासी होने चाहिए क्योंकि वह श्मशान में बैठते हैं और कोई भी ब्राह्मण श्मशान में नहीं बैठ सकता। उन्होंने कहा कि मनु स्मृति के अनुसार सभी महिलाएं शूद्र हैं।
कुलपति ने यह बात डा. अंबेडकर सीरीज मे डा.बीआर अंबेडकर थॉट्स ऑन जेंडर जस्टिस डिकोडिंग द यूनिफार्म सिविल कोड में व्याख्यान देते हुए कहीं।
विधायक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन पर एक समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है।
विधायक के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग
इसके विरोध में सैक़ड़ों लोग सड़कों पर उतर आए थे, जिसके बाद विधायक को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। विधायक के खिलाफ सैकड़ों लोग कई थानों में मुकदमा दर्ज कराने के लिए भी पहुंचे थे।
भोपाल में 14.4 इंच बारिश, 50 डेम ओवरफ्लो
राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 48 घंटे से भारी बारिश हो रही है। राजस्थान और एमपी के 50 डेम ओवरफ्लो हो गए हैं। यूपी में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन समेत अन्य आपदाओं में 36 लोगों की मौत हो गई है। भोपाल में 14.1 इंच बारिश हुई है, जिसके कारण सड़कों पर नाव चल रही है।
नईदिल्लीलीक्स… टिकटॉक स्टार एवं भाजपा नेता सोनाली फोगाट का हार्टअटैक से उनका निधन। वह मौत से कुछ पहले भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रही थीं।
नईदिल्लीलीक्स… भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप शुरू होने से पहले ब़ड़ा झटका। टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव। टीम को आज होना है रवाना।