News @ 1 pm on 4th Octorber-2022
नईदिल्लीलीक्स…वड़ोदरा में धर्मस्थल के पास झंडे पर बवाल। 40 गिरफ्तार। अमेरिका में भारतीय मूल के चार लोगों का अपहरण। डीजी जेल की हत्या में नौकर बंदी।
त्योहार से पहले खंभे पर लगा दिया था झंडा

गुजरात के वड़ोदरा में एक धर्मस्थल के पास झंडे को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट के साथ पथराव हो गया। पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी पीआर पटेल ने बताया कि एक समुदाय विशेष का त्योहार आने वाला है।इस पक्ष के लोगों ने अपना धार्मिक झंडा बिजली के खंभे पर लगा दिया। खंभे के बगल में मंदिर है।
दोनों पक्षों में जमकर पथराव
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद पथराव हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों पक्षों के 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।
टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर दुखीः बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ट्विटर पर एक मैसेज में कहा है कि मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होऊंगा लेकिन में अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करता हूं किक अपनी चोट से उबरने के दौरान आस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के अभियान को चीयर करता रहूंगा।
अपहृत लोगों में दंपति और आठ माह की बच्ची भी
अमेरिका में भारतीय मूल के चार लोगों का अपहरण किया गया है, जिसमें आठ माह का बच्ची भी शामिल है। अगवा किए गए लोगों में जसदीप सिंह ,उनकीपत्नी जसलीन कौर, आठ माह की बेटी अरुही धेरी और एक 36 साल का शख्स अमनदीप सिंह है।
खतरनाक अपहर्ताओं ने साउथ हाईवे-59 से उठाया
पुलिस का कहना है कि इन लोगो को साउथ हाईवे-59 से उठा लिया गया। पुलिस के मुताबिक अपहर्ता खतरनाक और हथियारों से लैस हैं।
डीजी जेल की हत्या में दो एंगिलों पर जांच
जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या को लेकर दो मुख्य एंगलनिकल कर सामने आए हैं, आतंकी हमला या नौकर यासिर की मानसिक हालात, जिसे भागते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
आतंकी संगठन ने कहा गृहमंत्री को छोटा सा तोहफा
वहीं पीएएफएफ नाम के आतंकी संगठन ने कहा है कि हम कहीं भी और कभी भी ऐसे हाईप्रोफाइल टारगेट को हिट कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ रहे गृहमंत्री को यह हमारा छोटा सा तोहफा है। गृहमंत्री तीन दिन के दौरे पर हैं। यहां इंटरनेट सेवा आदि भी बंद कर दी गई है।