News @ 1:30 pm on 28 April-2022
नईदिल्लीलीक्स… पीएम मोदी असम के दौरे पर। कुख्यात बद्दो की संपत्ति पर बुलडोजर। लालू यादव ने जमा कराए 10 लाख । साथ में प्रमुख खबरें।
पहले गोलियों की आवाज अब तालियां
पीएम मोदी ने असम दौरे के दौरान कहा कि पहले यहां बम व गोलियों की आवाज सुनी जाती थी। अब यहां तालियां व जयकारे गूंज रहे हैं।
सुरक्षा घेरा तोड़ बच्चों से हाथ मिलाया
पीएम मोदी ने यह बात आज यहां शांति, एकता औऱ विकास रैली को संबोधित करने से पहले कहीं। पीएम सुरक्षा घेरा तोड़कर बच्चों से हाथ भी मिलाए।
कई प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला
पीएम दीफू में अमृत सरोवर प्रोजेक्ट और सात कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। पीएम ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर दे रही है। असम की स्थाई शांति औऱ विकास के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।
लालू प्रसाद की जमानत मंजूर, दस लाख जमा कराए
सीबीआईकोर्ट ने चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत के आदेश कर दिए हैं। इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने कोर्ट में जमानत के 10 लाख रुपये कोर्ट में जमा कर दिए हैं। लालू प्रसाद के वकील ने बताया कि जेल बॉंन्ड भर दिया गया है। अब उन्हें कभी भी जमानत पर जेल से रिहा किया जा सकता है।
कुख्यात बद्दो पर शिकंजा, संपत्ति पर बुलडोजर चला
यूपी में माफिया के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। मेरठ में कुख्यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो के राइट हैंड अजय सहगल की टीपी नगर में स्थित सात दुकानो को आज बुलडोजर से ढहा दिया गया। प्रशासन का मानना है कि एमडीए की जमीन पर यह दुकानें बद्दों की शह पर यह दुकानें बनाई गई थीं। प्रशासन इसके जरिये बदन सिंह बद्दो पर शिकंजा कस रहा है।