आगरालीक्स…(18 July 2021 Agra News) आगरा में 48 घंटे में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. कल से बाजार फिर खुलेंगे. जानिए क्या आगे रहेगी शनिवार—रविवार की बंदी
31 मरीज आगरा में कोरोना के
आगरा में कोरोना की रफ्तार पर लगभग ब्रेक लग चुका है. पिछले 48 घंटे के अंदर आगरा में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. रविवार को प्रशासन ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार आगरा में रविवार को पिछले 24 घन्टे में 5457 सैम्पल के सापेक्ष कोई नया मरीज नही पाया गया है. वहीं पिछले 24 घन्टे में 1 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटा है आगरा में इस समय कुल 31 सक्रिय मरीज ही हैं जिनका इलाज चल रहा है. बता दें कि आगरा में #Agra में अबतक 25719 #Covid19 मरीजों में से 25232 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं. आगरा में अब तक 456 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
शनिवार—रविवार की बंदी को लेकर अपडेट
शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार से एक बार फिर बाजार खुल जाएंगे. आगरा में फिलहाल बाजारों को रात दस बजे तक खोला जा रहा है लेकिन आगरा के व्यापारी लगातार मांग कर रहे हैं कि कोरोना के केस कम हो चुके हैं ऐसे में शनिवार और रविवार की बंदी को भी खत्म कर दिया जाए. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह से शनिवार और रविवार की बंदी को खत्म् किया जा सकता है. बाजारों को उनकी खुद की साप्ताहिक बंदी के हिसाब से खोला जा सकता है. हालांकि इसको लेकर निर्णय आगामी गुरुवार या शुक्रवार को शासन स्तर से लिया जाएगा.