अयोध्यालीक्स… राम मंदिर में एक जुलाई से कई नई व्यवस्थाएं लागू होने जा रही है। पुजारियों एंड्रायड फोन पर रहेगी पाबंदी
पुजारी कीपैड के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे
राम मंदिर में होने वाली एक प्रमुख व्यवस्था यह होगी कि रामलला के पुजारी राम मंदिर में एंड्रायड फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। पुजारियों को मंदिर में फोन का प्रयोग करने पर पाबंदी नहीं लगाई गई है।
वीआईपी के फोन पर प्रतिबंध के बाद लिया निर्णय
जरूरत पर पुजारी परिजनों से बातचीत के लिए कीपैड वाले मोबाइल का ही इस्तेमाल करेंगे। यह व्यवस्था का फैसला तभी हो गया था जब क्त्रससिंग टू से प्रवेश करने वाले वीआईपी श्रद्धालुओं का फोन प्रतिबंधित किया गया था। फैसला वरिष्ठ और कनिष्ठ सभी पुजारियों पर लागू रहेगा।
पांच की जगह 25 पुजारी करेंगे पूजा
धार्मिक न्यास समिति की बैठक कल एक जुलाई से रामलला की सेवा पांच पुजारियों के बजाय 25 पुजारी करेंगे। अलग-अलग चार टोलियों में पुजारियों के रोस्टर की घोषणा रविवार को होगी।