आगरालीक्स…(12 October 2021 Agra News) अब आगरा से पूरी क्षमता के साथ हवाई यात्रा कर सकेंगे लोग. बेंगलोर, अहमदाबाद, भोपाल और लखनऊ के लिए कीजिए सफर
18 अक्टूबर से पूरी क्षमता से उड़ेंगी घरेलू उड़ानें
देश में कोरोना संक्रमण में आई गिरावट के बाद सरकार ने हवाई उड़ानों यात्रियों की सीमित संख्या से रोक हटा दी है. अब 18 अक्टूबर से पूरी झमता के साथ विमान उड़ेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि आगामी 18 अक्टूबर को घरेलू व्यवसायिक उड़ानों में यात्रियों की क्षमता सीमित करने का नियम हटा दिया जाएगा. इस रियायत के साथ सरकार ने यात्रियों से पूरे कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहा है. बता दें कि सितंबर में सरकार ने घरेलू उड़ानों की क्षमता 72.5 फीसद से बढ़ाकर 85 फीसद कर दी थी. इससे पूर्व जुलाई में घरेलू उड़ानों की क्षमता 50 से बढ़ाकर 65 फीसदी किया गया था. ज्ञातव्य है कि कोरोना के चलते 23 मार्च 2020 से सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन मई 2020 में वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतर्राष्ट्री उड़ानों का परिचालन हो रहा है.. इसके अलावा कुछ चुने हुए देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के साथ जुलाई 2020 से उड़ानों का परिचालन हो रहा है लेकिन अब 18 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ उड़ानों के संचालन की प्राथमिकता दे दी गई है.
आगरा से इन उड़ानों का हो रहा संचालन
बता दें कि आगरा से इस समय फिलहाल 4 शहरों के लिए डायरेक्टर और दो शहरों के वाया फ्लाइट कनेक्ट हैं. आगरा से बेंगलोर, भोपाल, लखनऊ और अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट उड़ रही हैं जबकि अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट नागपुर के लिए भी जाती है. वहीं लखनऊ जाने वाली फ्लाइट बाद में इंदौर के लिए जा रही है.