Monday , 3 February 2025
Home आगरा Now Multiplexes, cinema halls will open with full capacity…These two big films releasing on Diwali…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Now Multiplexes, cinema halls will open with full capacity…These two big films releasing on Diwali…#agranews

आगरालीक्स…(30 October 2021 Agra News) आगरा में फैमिली के साथ सिनेमाघर—मल्टीप्लैक्स में देखें मूवी. सरकार ने दिया फुल कैपेसिटी के साथ खुलने का आदेश. दिवाली पर रिलीज हो रहीं ये दो बड़ी फिल्में…

फुल कैपेसिटी के साथ खुलेंगे मल्टीप्लैक्स, सिनेमाघर
कोरोना पर नियंत्रण पाने के साथ—साथ यूपी सरकार लगातार लोगों और व्यापारियों को राहत देने का काम कर रही है. कोविड के कारण पिछले डेढ़ साल से मंदी की बुरी मार झेल रहे सिनेमाघर और मल्टीप्लैक्स मालिकों को दिवाली से पहले सरकार ने खुश होने का गिफ्ट दिया है. शुक्रवार को जारी गिए गए आदेशों के अनुसार अब सिनेमाघर और मल्टीप्लैक्स भी फुल कैपेसिटी के साथ खोले जा सकेंगे. बता दें कि अभी तक 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ ही सिनेमाघर और मल्टीप्लैक्स खुल रहे थे, लेकिन सरकार के ये आदेश जाने के बाद अब फिर से सिनेमाघर और मल्टीप्लैक्स भी हाउसफुल होंगे. अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि सिनेमाघरों, थियेटरों और मल्टीप्लैक्स में मास्क, सेनेटाइजर जरूरी होगा.

लोगों के अंदर से निकला कोरोना का डर
इस संबंध में आगरा सिनेमाघर एसोसिएशन के अध्यक्ष और राजीव सिनेमा के मालिक सुबोध गर्ग का कहना है कि सरकार द्वारा सौ करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन के साथ—साथ राहत दी जा रही है. अब न तो रात को पाबंदी हैं और न ही कोई कड़े नियम. एक तरह से देखा जाए तो कोरोना पर काबू पा लिया गया है. धीरे—धीरे लोगों के अंदर से भी कोरोना का डर खत्म हो रहा है. दिवाली से पहले सरकार का ये आदेश काफी राहतभरा है. बता दें कि आगरा में इस समय 14 सिनेमाघर ओर 4 मल्टीप्लैक्स हैं.

नई फिल्म से मिलेगा रिस्पांस
आगरा में विमल सिनेप्लैक्स के नितिन बंसल का कहना है कि दिवाली पर मल्टीस्टारर सूर्यवंशी फिल्म रिलीज हो रही है. इसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और रनवीर सिंह जैसे स्टार हैं जिनकी फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है. ऐसे में मल्टीप्लैक्स फुल कैपेसिटी के साथ खुलेंगे तो रिस्पांस अच्छा मिलने की पूरी उम्मीद है. आगरा में श्री टॉकीज के मालिक निमित अग्रवाल का कहना है कि सरकार का ये आदेश हमारे लिए दिवाली गिफ्ट है. इस दिवाली पर दो नई फिल्में बॉलीवुड की अक्षय कुमार अभिनीत सूर्यवंशी और हॉलीवुड की एटरनल रिलीज हो रही हैं. ये दोनों ही फिल्में बड़ी हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि हमें इस बार अच्छा रिस्पांस मिलेगा.

Related Articles

बिगलीक्स

Sad News: Three year old innocent daughter dies in an accident in front of her mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. मां के सामने तीन साल की मासूम बेटी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Car overturns while trying to save cyclist in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार पलटी. कार...

आगरा

Basant festival celebrated in the Halwai Ki bageechi, Agra and also played Holi with flowers…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में वसंत उत्सव में मां सरस्वती के पूजन व हवन संग...

बिगलीक्स

Holi 2025: Thakur Shri Baanke Bihari ji played Holi in Vrindavan. Prasadi Gulal was blown on the devotees…#mathuranews

आगरालीक्स…वृंदावन में ठाकुर जी ने खेली होली. श्रद्धालुओं पर जमकर उड़ाया प्रसादी...