आगरालीक्स.. आगरा में राजा की मंडी पर स्पेशल ट्रेन से ओएचई टूटने से आगरा दिल्ली डाउन ट्रैक ठप, कई ट्रेनें फंसी।
शुक्रवार सुबह चार बजे सेना की विशेष ट्रेन टैंक सहित अन्य सामान लेकर जा रही थी, सुबह स्पेशल ट्रेन से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर टिन शेड टूट गया। ट्रेन वहां से राजा की मंडी स्टेशन पहुंची। राजा की मंडी पर ओएचई और दो खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे आगरा दिल्ली का डाउन ट्रैक रेलवे ठप हो गया।