आगरालीक्स…आगरा में सुबह से ही सड़कों पर जाम। देवोत्थान पर शहर से लेकर देहात तक शादियों की धूम। बाजारों में रौनक बिखरी।
होटल, मैरिज होम, गेस्ट हाउस जगमग हुए
देवोत्थान पर मैरिज होम, गेस्ट हाउस में शादी के मंडप सज गए हैं। रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी की व्यवस्था गई है। शादियों का सीजन शुरू होने से बाजार में एक बार फिर रौनक बढ़ गई है।
कल से ही बाजारों में चल रही खरीदारी
देवोत्थान को लेकर सोमवार को शहर के बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की। कपड़े, ज्वेलरी, वाहन शोरूम, बर्तन, सजावट, सैलून, ब्यूटी पार्लर पर ग्राहकों की भीड़ रही। मैरिज होम, गार्डन, फार्म हाउस, धर्मशाला समेत अन्य समारोह स्थल रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन किए जाएंगे।
दिन में ही निकली कई स्थानों पर बारात
देवोत्थान के अबूझ सहालग के कारण बैंड-बाजे नहीं मिलने के कारण कुछ स्थानों पर दिन में ही शादी के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। शादी में उपहार स्वरूप दो पहिया व चार पहिया वाहन देने की परंपरा है। शोरूम संचालकों ने बताया कि वाहनों की अच्छी डिलीवरी हैं।