आगरालीक्स…(5 August 2021 Agra News) आगरा में कोरोना के केस घट रहे हैं लेकिन लापरवाही बढ़ रही है. 75% लोग नहीं लगा रहे मास्क. इन देशों में आने लगी तीसरी लहर
गुरुवार को एक कोरोना पॉजिटिव मिला
आगरा में कोरोना के केस नाममात्र रह गए हैं. लगातार केस कम हो रहे हैं और जो लोग इस बीमारी की चपेट में हैं वो ठीक हो रहे हैं. गुरुवार को प्रशासन ने कोरोना का नया अपडेट जारी किया. #Agra में अबतक 25729 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 25264 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं. पिछले 24 घन्टे में 5924 सैम्पल के सापेक्ष 1 नया मरीज चिन्हित हुआ. पिछले 24 घन्टे में 1 मरीज स्वस्थ हुआ. वर्तमान में कुल 7 सक्रिय मरीज आगरा में हैं. आगरा में अब तक 458 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तो वहीं कोरोना से रिकवरी प्रतिशत 98.19 प्रतिशत है.
लापरवाही बढ़ रही
आगरा में कोरोना के केस भले ही कम मिल रहे हों लेकिन लापरवाही बढ़ रही है. हाल ये है कि करीब 75 प्रतिशत लोग अब मास्क ही नहीं लगा रहे हैं. बाजारों में लोगों को बिना मास्क के घूमते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा वाहन चालक भी अब लापरवाही बरतना शुरू कर रहे हैं. इसका कारण पिछले कुछ समय से पुलिस का मास्क की चेकिंग कम होना है. हालांकि पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है लेकिन इसके बावजूद लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं.
यहां पहुंची तीसरी लहर
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हर तरफ चर्चाएं चल रही हैं. कई देश तो कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आ भी चुके हैं. ब्रिटेन, बुल्गारिया और स्पेन में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. यहां रोजाना लाखों केस मिल रहे हैं. वहीं भारत में भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट है. सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि भारत में केरल में लगातार केस मिल रहे हैं.