Agra News: Mayor and Municipal Commissioner held a meeting with
One dead after monkey attack, market close in Mathura
मथुरा के वृंदावन में कल शाम बंदरों के हमले से गोविंद बाग में दो मंजिला मकान से गिरकर घायल हुई महिला अंजलि (52) ने शनिवार को दम तोड़ दिया। इस घटना के विरोध में नागरिकों ने प्रशासन व नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगा लोई बाजार में धरना दिया। इसके पहले दुकानदारों ने शहर के प्रमुख बाजार बंद रखे। इस दौरान स्थानीय नागरिको ने प्रदर्शन कर हंगामा किया। धरना स्थल पर पहुंचकर नगार पालिका चेयरमैन ने आश्वसन दिया कि वे चार दिनों में समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया, लेकिन बाजार बंदी जारी रही। तनाव के मद्देनजर लोई बाजार समेत अन्य बाजारों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दुकानदारों ने बताया कि बंदरों की समस्या वर्षों से बनी है। इसके पहले भी कई महिलाएं और बच्चे आतंकी बंदरों के शिकार हो गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और पालिका इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।