नईदिल्लीलीक्स… यूपी और बिहार में लू और प्रचंड गर्मी से अब तक सौ से ज्यादा लोगों की मौत। लखनऊ से टीम बलिया गई। पांच राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट..
बिहार में 24 घंटे में गई 44 की जान

बिहार में 24 घंटे में हीटवेव से 44 लोगों की मौत हुई है। पटना में ही 35 लोगों की जान गई है। पूर्वांचल में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है। लू के कारण बीते नौ दिनों में बलिया में मरने वालों की संख्या 54 हो गई है।
बलिया में सिर्फ दो लोगों की लू से मौत की पुष्टि
बलिया के सीएमओ डा. जयंत कुमार का कहना है कि लू से सिर्फ दो लोगों की मौत हुई है। बाकी अन्य बीमारियों की वजह से मरे हैं।
सीएमएस हटाए, लखनऊ से टीम रवाना
जिला अस्पताल के सीएमएस डा. दिवाकर सिंह को हटा दिया गया है। लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की टीम बलियाजांच के लिए गई है।