Thursday , 13 November 2025
Home मनोरंजन Parikshit controvery in ShrimadBhagwatam in Agra
मनोरंजन

Parikshit controvery in ShrimadBhagwatam in Agra

katha
आगरालीक्स……….. कलयुग की श्रीमद भागवत कथा में निशाने पर परिक्षित है। कमला नगर क्षेत्र में चल रहे भव्य श्रीमद भावगत कथा में परिक्षित बनने के लिए बोली लगने लगी है। हुआ यह कि भागवत कथा के आयोजन के लिए गुप्ता और सिंधी समाज के लोगों ने चंदा किया। गुप्ता  समाज के एक परिवार ने 2 50 लाख रुपये दिन और उन्हें परिक्षित बना दिया गया। जब​ अन्य लोगों ने 50 हजार से 60 हजार रुपये दिए। इस तरह पांच लोगों ने मुख्य रुप से चंदा किया। श्रीमद भागवत कथा में पूजा अर्चना से लेकर सभी कार्य आचार्य द्वारा प​रिक्षित से ही संपन्न कराएं जाते हैं। इससे ऐसा लगने लगा है कि श्रीमद भागवत कथा का आयोजन परिक्षित अग्रवाल परिवार ही करा रहे है। इस पर चंदा देने वाले अन्य चारों लोग, जो अलग समाज के हैं वे भी परिक्षित बनने की जिद पर अड गए हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे 3 50 लाख रुपये दे देंगे पर परिक्षित वे ही बनेंगे। ऐसे में बीच भागवत कथा में परिक्षित कैसे बदले जा सकते हैं। यहां अब पांच परिक्षित हैं।
कौन थे परिक्षित और श्रीमद भागवत कथा
अर्जुन और सुभद्रा के नाती और अभिमन्यु और उत्तरा के पुत्र परिक्षित के समय में ही कलयुग का आगमन हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि कलयुग जब पृथ्वी पर आए तो परिक्षित से उनकी भेट हुई। धर्मात्मा परिक्षित ने कलयुग से कहा कि तुम्हारा यहां कोई काम नहीं है, यहां सभी धर्म के पालन करने वाले लोग रहते हैं, इस पर कलयुग ने परिक्षित से रहने का स्थान मांगा। इस पर परिक्षित न कह दिया कि जहां लोग शराब पीते हैं, जुआ खेलते हैं, आप वहां जाकर रहिए। कुलयुग ने कहा कि क्या महाराज में सोने आभूषण में भी रह सकता हूं। इस पर परिक्षित ने हां कर दी, महाराज परिक्षित सोने का मुकुट पहने हुए थे, कुलयुग ​परिक्षित के मुकुट में बैठ गए और उनकी बुदिध् को फेर दिया। इसी बीच परिक्षित को प्यास लगी, वहां एक ऋषि मुनि तपस्या में लीन थे, परिक्षित को लगा कि मुनि जान बूझकर उन्हें पानी नहीं पिला रहे हैं। इस पर कलयुग के माया जाल में फंसकर कर परिक्षित ने मुनि के गले में मृत सांप डाल दिया। जब यह मुनि के बेटे को पता चला तो उन्होने परिक्षित को श्राप दे दिया कि सात दिन में तुझे सांप डस लेगा। मुनि जब तपस्या से उठे तो उन्होंने मृत सांप गले में डालने पर धर्मात्मा परिक्षित को कठोर श्राप दिए जाने से मुनि दुखी ​हुए। उन्होंने अन्य मुनियों से परिक्षित के उदृधार के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सात दिन तक श्रीमद भागवत कथा परिक्षित सुने तो उनका उदृधार होगा। इसके बाद से श्रीमद भागवत कथा होने लगी और इसे सुनने के लिए परिक्षित भी बनाए जाते हैं जो सपत्नीक भागवत कथा सात दिन तक सुनते हैं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मनोरंजन

Actor Dharmendra is in critical condition and has been admitted to Breach Candy Hospital in Mumbai

आगरालीक्स…अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाजुक. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती....

मनोरंजन

Agra News: Film director Anubhav Sinha inquired about the condition of single screens in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा आए फेमस निर्देशक अनुभव सिन्हा. एक अनोखी यात्रा ‘चल पिक्चर चलें’...

मनोरंजन

Agra News: Actor Harshvardhan Rane promoted his new film ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ at Shree Cinema….#agranews

आगरालीक्स…आगरा आए अभिनेता हर्षवर्धन राणे. श्री सिनेमा में अपनी नई फिल्म ‘एक...

मनोरंजन

Bollywood actor Satish Shah passes away

आगरालीक्स…बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह का निधन. किडनी फेलियर के चलते हॉस्प्टिल में...

error: Content is protected !!