Vrindavan News : Jagadguru Shri Krapalu Ji Maharaj elder daughter
Passenger Push train to start
आगरालीक्स…….., अभी तक आपने बस, कार, जीप, बाइक को धक्का देकर स्टार्ट करते हुए देखा होगा, लेकिन ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट करने के बारें में कल्पना तक नहीं की होगी। मगर हमारे यहां कुछ भी संभव है। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है, जब ट्रेन बंद होने के बाद काफी देर तक स्टार्ट नहीं हुई तो यत्री नीचे उतर आए। उन्हें पता था कि ट्रेन को स्टार्ट करने का एक ही तरीका है कि धक्का लगाया जाए। ट्रेन में धक्का लगाया और वह स्टार्ट हो गई।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन से नैरोगेज ट्रेन रोज की तरह शुक्रवार को भी कैलारस-सबलगढ़ के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन रामदास घाटी पर चढ़ी तो इंजन गर्म होकर बंद हो गया आैर ट्रेन रुक गई। लगभग 1 घंटा ट्रेन वहीं खड़ी रही। रेलवे की ओर से जब कोई नहीं आया तो यात्रियों ने उतरकर खुद ही ट्रेन को धक्का लगाना शुरू कर दिया। कुछ दूर सरकने के बाद इंजन फिर चालू हुआ और यात्रियों को लेकर सबलगढ़ के लिए रवाना हो गया।