
डाक विभाग में कार्यरत मरीज बाल कृष्ण का शांति मांगलिक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वह सांस के मरीज थे और कई दिन से हॉस्पिटल में भर्ती थे। हॉस्पिटल में तीमारदारों का मरीज से मिलने का समय एक से तीन बजे है, इसके बाद सिर्फ एक ही तीमादरार मरीज के साथ रह सकता है। रात करीब नौ बजे बाल कृष्ण हॉस्पिटल की छत से नीचे गिए गए, परिजनों का आरोप है कि उन्हें छत से फेंका गया है। हॉस्पिटल प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साध ली है।
Leave a comment