आगरालीक्स…वायु प्रदूषण कितना खतनाक—इसकी जानकारी आम आदमी को होना जरूरी. स्टूडेंट्स ही कर सकते हैं लोगों को अवेयर…डीईआई में हुई वर्कशॉप
टेक्निकल पेपर रीडिंग कन्टेस्ट का डी ई आई में आयोजन
दयालबाग शिक्षण संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय टेक्निकल पेपर रीडिंग कन्टेस्ट का आयोजन किया गया जिसका विषय था वायु प्रदूषण तथा उसका स्वास्थ्य व वातावरण पर प्रभाव । आज के समय में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है। । इसका कारण व निदान के बारे में आम लोगों में जानकारी होना बहुत जरूरी है । आम लोगों तक इस जानकारी को पहुंचाने में विद्यार्थी अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते हैं । इसीलिए वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए जन जागरूकता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए युवा वर्ग को आकर्षित। करने के लिए प्रदूषन, उसके कारन, प्रभाव व निदान विषय पर टेक्निकल पेपर रीडिंग कंटेस्ट आयोजित किए गए। प्रथम दिन स्कूल के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा दूसरे दिन यूनिवर्सिटी स्तर के विद्यार्थियों के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आगरा—मथुरा व आसपास के स्टूडेंट्स ने लिया भाग
प्रतियोगिता के प्रारंभ में कार्यक्रम के कन्वीनर प्रोफेसर के महाराज कुमारी ने कार्यक्रम के विषय की जानकारी दी । इसमें स्कूल स्तर के विद्यार्थियों को 5 मिनट तथा यूनिवर्सिटी स्तर के विद्यार्थियों को 8 मिनट का समय दिया गया। इस प्रतियोगिता में आगरा, मथुरा तथा इसके आसपास के स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी ने भाग लिया तथा अपना मत वायु प्रदूषण विषय पर व्यक्त किया । विद्यार्थियों के कंटेंट तथा प्रेजेंटेशन के आधार पर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिए गए तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए । अन्य सभी विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने का प्रतिभागी का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । यूनिवर्सिटी स्तर के विद्यार्थियों के प्रेजेंटेशन के दौरान श्रीमती अदिति शर्मा, कंजरवेटर अलीगढ़ रीजन, सुप्रतिम भट्टाचार्ज, टेरिटरी मैनेजर, आईओसीएल मथुरा तथा भूपेंद्र सारस्वत बीपीसीएल मथुरा थे । यूनिवर्सिटी स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनम सैफी, द्वितीय स्थान सुरभि सुमन व दीपाले सेठ तथा तृतीय पुरस्कार उर्वशी सिंह, अंशिका जैन तथा शिवानी यादव को दिया गया । विद्यार्थियों के प्रस्तुतीकरण के पश्चात एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया जिसमे कंजरवेटर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट अलीगढ़ अदिति शर्मा, टेरिटरी मैनेजर सुप्रतिम भट्टाचार्जी, भूपेंद्र सरस्वत, प्रोफेसर संत प्रकाश, डीन फैकल्टी ऑफ़ साइंस तथा प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव, रसायन विज्ञान, दयालबाग शिक्षण संस्थान मॉडरेटर थे । पैनल डिस्कशन का सारांश प्रस्तुत करते हुए श्रीमती अदिति शर्मा ने कहा की यहां पर पोल्यूटर, कंजरवेटर तथा एजुकेटर तीनों एक साथ हैं यह इस पैनल डिस्कशन की खासियत है। पोल्यूटर को पोलूशन के उत्सर्जन को कम करने का अधिक से अधिक प्रयास करने चाहि, हम कंजरवेटर इस प्राकृतिक संसाधन को बनाए रखने के लिए व बचाए रखने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं व करना चाहिए तथा एजुकेटर शिक्षण संस्थान को इस समस्या के के बारे में आम लोगों को अवगत कराना तथा उसके प्रभाव से बचने के लिए उपाय का। सुझाव देना है। यह विद्यार्थी पर्यावरण एंबेस्डर की तरह समाज को आज के इस कार्यक्रम व इसके निष्कर्ष को समाज तक पहुंचा कर आम आदमी को लाभान्वित कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर साहब दास, विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग, दयालबाग शिक्षण संस्थान, दयालबाग, आगरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा विद्यार्थियों व जूरी मेंबर के सदस्यों को रसायन विज्ञान विभाग में वायु प्रदूषण मापने के यंत्र व रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी हासिल करने के लिए विभाग भ्रमण के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के को कंनव्वेनेर डॉ अनीता लखानी, डॉ अपर्णा सत्संगी, डॉ मंजू श्रीवास्तव, डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव, डॉक्टर सुधीर वर्मा, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे।