अलीगढ़लीक्स… अब तक शनिवार और रविवार को लोकडाउन में बाजार बंद रखने के आदेश में तब्दीली की गई है। डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह ने निर्देश दिए है कि शनिवार व रविवार को प्रातः 7 बजे 11 बजे तक दूध,फल,सब्जी व किराना की दुकानें खुलेंगी तथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक दूध,फल,सब्जी की दुकाने खुलेंगी।