आगरालीक्स…(20 October 2021 Agra News) फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम. डीजल भी सौ के करीब. लोग बोले—क्या साइकिल चलाना शुरू कर दें. जानिए आगरा में अब कितने रुपये लीटर हुआ पेट्रोल—डीजल
आगरा में पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर से अधिक
त्योहार से पहले महंगाई चरम पर पहुंच रही है. हालात ये है कि लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि त्योहार मनाएं या महंगाई से निपटें. देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. कम होने का नहीं बल्कि ये अभी रुकने वाली ही नहीं है. पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार दाम बढ़ रहे हैं. बुधवार 20 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. आगरा में पेट्रोल के दाम में 34 पैसे और डीजल के दाम में 36 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसके बाद आगरा में पेट्रोल 103.01 रुपये और डीजल 95.19 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बता दें कि अक्टूबर में अब तक 15 बार पेट्रोल और डीजल पर रेट बढ़ चुके हैं.
लोगों का तीखा रिएक्शन
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनमानस में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इसके कारण हर चीज महंगी हो रही है. हमें समझ में ही नहीं आ रहा है कि इस बार त्योहार कैसे मनाएंगे. हर चीज महंगी है.खाने का सामान हो या फिर अन्य जरूरी सामान. हर चीज पर महंगाई है. पेट्रोल और डीजल के दामों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है, अब क्या इससे निपटने के लिए साइकिल चलाना शुरू कर दें.
अक्टूबर में अब तक इतने बढ़े दाम
बता दें कि अक्टूबर माह की शुरुआत से ही पेट्रोल और डीजल के दामें में बढ़ोतरी जारी है. इस महीने के 20 दिन में 15 बार दाम बढ़ चुके हैं. इस एक महीने में अब तक पेट्रोल 4.55 और डीजल 5.05 रुपए महंगा हो चुका है. वहीं 2021 की बात करें तो इस साल 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 रुपए प्रति लीटर था. अब ये 106.19 और 94.92 रुपए प्रति लीटर पर है. यानी 10 महीने से भी कम समय में पेट्रोल 22.22 और डीजल 20.80 रुपए तक महंगा हुआ है.