आगरालीक्स…आगरा में रन फॉर ग्रीन मैराथन में दौड़े स्कूली बच्चों सहित हजारों लोग. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बढ़ाया उत्साह…देखें मैराथन के फोटोज
आगरा में रविवार को हजारों लोग रन फॉर ग्रीन मैराथन के लिए दौड़े. इनमें स्कूली बच्चों से लेकर समाजसेवी और राजनीतिक लोग भी शामिल रहे. एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर शुीाारंभ किया. करीब सात हजार लोगों ने इस मैराथन में पार्टिसिपेट किया और सभी में उत्साह देखने लायक था. इस दौरान केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एवं आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल भी शामिल रहे. मैराथन के बाद स्टेडियम में मार्च पास्ट किया गया. इसके अलावा कई खेलकूद गतिविधियां भी आयोजित की गईं. समिति से जुड़े राहुल पालीवाल ने बताया कि इस स्पर्धा में करीब 15 खेल आयोजित होंगे जिसके लिए करीब 5 हजार खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 24 नवंबर को पुरसकार बांटे जाएंगे.