Physician sample medicine racket busted in Agra
आगरालीक्स…आगरा के दवा बाजार से करोडों की सैंपल की दवाओं की अवैध बिक्री हो रही है। मंगलवार को औषधि विभाग की टीम ने घटिया आजम खां स्थित दवा के काले कारोबारी कृष्णा के घर पर छापा मारा। यहां से लाखों की कीमत की प्रतिष्ठित दवा कंपनियों की सैंपल की दवाएं जब्त की गई है। औषधि निरीक्षक आरके यादव ने बताया कि ग्लैक्सो, एलकेम, बोकार्ड सहित प्रतिष्ठित दवा कंपनियों की दवाएं जब्त की गई है।