Vidhya nursing home, Agra fault leads to female patient death
आगरालीक्स… आगरा के एत्माउदौला स्थित विद्या नर्सिंग होम में गौतम नगर निवासी पुष्पा का 15 मार्च को रसौली का आॅपरशेन हुआ था। उन्हें 17 मार्च को हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। मगर उनके पेट का दर्द बंद नहीं हुआ। इस पर वे हाॅस्पिटल गई, उन्हें दवा देकर लौटा दिया। सोमवार को पेट में दर्द होने पर परिजन उन्हें विद्या नर्सिग होम ले आए, यहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने हाॅस्पिटल में तोडफोड कर दी। परिजन डॉक्टर को पीटने दौड़े, इसे देख डाॅ उमाकांत गुप्ता और उनकी पत्नी डाॅ विद्या गुप्ता अपने चैंबर में ताला लगा कर फरार हो गए।