PM Modi to virtually lay foundation stone of Agra Metro on 1st December, Route, fare,corridor #agrametro
आगरालीक्स. आगरा मेट्रो का शिलान्यास एक दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।2022 तक ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक 14 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक बनना है। पढे मेट्रो स्टेशन कहां कहां होंगे।
आगरा मेट्रो के दो कॉरीडोर बनेंगे, पहला कॉरोडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक है, इसकी लंबाई 14 किलोमीटर है। दूसरा कॉरीडोर 16 किलोमीटर लंबा है, यह आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनाया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी एक दिसंबर को आगरा मेट्रो का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक पहला कॉरीडोर दिसंबर 2022 तक पूरा होना है।
पहले कॉरीडोर में तीन मेट्रो स्टेशन
पहले कॉरीडोर में तीन मेट्रो स्टेशन बनने हैं, इसके लिए सैम इंडिया बिल्डवेल ने काम शुरू कर दिया है, टीडीआई मॉल के सामने बैरीकेटिंग लगा दी है। 272 करोड से सैम इंडिया बिल्डवेल द्वारा ताजमहल पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड सहित तीन मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
पहला कॉरीडोर 14 किलोमीटर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक
तीन मेट्रो स्टेशन ताजमहल पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड पर बनेंगे। तीन भूमिगत स्टेशन, ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद पर बनेंगे। जबकि आगरा कॉलेज, एसएन मेडिकल कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस कॉलेज, यूनिवर्सिटी खंदारी परिसर, शास्त्रीनगर, आईएसबीटी, गुरु द्वारा गुरु का ताल, सिकंदरा पर एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे।
दूसरा कॉरीडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार
आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरीडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। इसमें आगरा कैंट, सुल्तानपुरा, सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कालेज, हरीपर्वत, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज की पुलिया, कमला नगर, राम बाग, फाउंड्री नगर, मंडी समिति, कालिंदी विहार में मेट्रो स्टेशन बनेंगे।
आगरा कॉलेज पर इंटरचेंज
पहले और दूसरे कॉरीडोर का इंटरचेंज आगरा कॉलेज पर बनेगा। यहां से मेट्रो को बदल सकेंगे, पहले कॉरीडोर से यात्रा कर रहे लोग दूसरे कॉरीडोर की मेट्रो पकड सकेंगे।
8369 करोड से बननी है मेट्रो
आगरा मेट्रो का बजट 8369 करोड है, इसमें से 172 करोड का बजट जारी हो चुका है। आगरा मेट्रो में दो कॉरीडोर बनने हैं। 2023 तक मेट्रो का काम पूरा होना है।