आगरालीक्स…(18 June 2021) अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना का कहर. पीएम मोदी ने किया आगाह. कहा—हमें ज्यादा सावधानी और तैयारी बढ़ानी होगी. नया वेरिएंट लैंब्डा मिला.
पीएम मोदी ने किया आगाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. इसके म्यूटेट होने की संभावना लगातार बनी हुई है. इसके लिए हमें और ज्यादा सावधानी और तैयारी बढ़ानी होगी. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी दी है कि लेटिन अमेरिकी देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पाया गया है, जिसको लैंब्डा नाम दिया गया है.
लैंब्डा नामक नया वेरिएंट
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक लैंब्डा नामक यह नया वेरिएंट पिछले वर्ष अगस्त के महीने में ही पेरू नामक देश में अपाया गया था. अब तक यह 29 लेटिन अमेरिकी देशों में फैल चुका है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यदि यह वायरस ज्यादा फैल गया तो खतरनाक हो सकता है. कोरोना वायरस के नये—नये वेरिएंट से मुकाबला करने को भारत ने भी पूरी तैयारी तेज कर दी है. पीएम मोदी ने इसी के तहत आज एक लाख स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वारियर्स को क्रेश कोर्स के जरिए तैयार करने के महा अभियान की शुरुआत कर दी है. पीएम मोदी ने बताया कि 21 जुलाई से बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चालू हो रहा है.
देश में इतने मिले नये कोरोना मरीज
शुक्रवार को देश के अंदर बीते 24 घंटे में 62,375 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा 1590 लोगों की मौत भी इस बीमारी से 24 घंटे के अंदर हुई है. राहत की बात है कि इस दौरान 88,421 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं. देश में अब तक 2.97 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से अब तक 2.85 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं. देश में अब तक कोरोना से 3.83 लाख लोगों की जान जा चुकी है. इस समय 7.93 लाख मरीजों का इस बीमारी का इलाज देश के अंदर चल रहा है.