ये मामला उस वक्त सामने आया जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने जॉइंट पुलिस कमिशनर वी.वी. लक्ष्मीनारायण सहित कई बड़े पुलिस अधिकारियों को ये वीडियो क्लिप भेजी। इस क्लिप में कॉन्स्टेबल संजय बब्बर और राशिद मुलानी इंद्रप्रस्थ बार में बार गर्ल्स के साथ डांस और किस करते दिख रहे हैं।
डीसीपी संजय जाधव के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम ने मानपाड़ा रोड पर छापा मारकर बार गर्ल्स को गिरफ्तार किया था.
इस वीडियो में दोनों बार गर्ल्स को अपनी बाहों में भरते, किस करते और बॉलीवुड गानों पर उनके साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं।
बड़े पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इंद्रप्रस्थ बार विवादों में रहा है और पहले कई बार इसपर छापेमारी हुई है लेकिन बावजूद इसके, बार-बार लड़कियों को लाकर डांस बार चलाया जाता है।
एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘दोनों कॉन्स्टेबलों ने बार के मालिक से पैसे लिए थे और इस शर्त पर कोई एक्शन न लेने का वादा किया था, कि उन्हें मुफ्त में दारू, खाना मिले और बार गर्ल्स के साथ मस्ती करने दी जाए।’
Leave a comment