आगरालीक्स….(27 September 2021 Agra News) आगरा के एक लॉज में 3 छात्र—छात्राएं और दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने छापा मारा. घंटों के हिसाब से दिया जा रहा था कमरा
पश्चिमीपुरी के एक लॉज का मामला
आगरा के एक पश्चिमपुरी क्षेत्र के एक लॉज में तीन कपल छात्र—छात्राएं और दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले हैं. पुलिस ने शिकायत के बाद यहां पर छापा मारा तो मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस को देख लॉज संचालक फरार हो गया है. पुलिस ने इन सभी युवतियों व युवकों को हिरासत में ले लिया है.
लगातार मिल रही थी शिकायत
पुलिस को शिकायत मिली थी कि युवाओं को घंटों के हिसाब से कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं. यही नहीं यहां पर आन डिमांड लड़कियां भी बुलाई जाती हैं. लॉज के बाहर युवकों द्वारा अश्लील हरकतें भी की जाती थीं. इससे क्षेत्रवासी काफी परेशान थे. सोमवार को क्षेत्र के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में की. इस पर पुलिस ने यहां पर छापा मारा तो लॉज संचालक मौके से भाग निकला. पुलिस को यहां कमरे के अंदर से 3 कपल और दो युवतियां में मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जो तीन कपल पकड़े गए हैं वो स्टूडेंट्स हैं और आगरा के एमजी रोड स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. वहीं दोनों युवतियां गाजियाबाद की रहने वाली बताई गई हैं.
पुलिस को देख रोने लगी युवतियां
बताया जाता है कि पुलिस ने जैसे ही युवतियों को पकड़ा तो वो रोने लगीं. यही नहीं युवक भी रोने लगे. इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने मीडिया को बताया कि पूछताछ और तस्दीक के बाद सभी को छोड़ दिया गया।