शहर में जगह जगह हुक्का बार चल रहे हैं, इनमें युवकों के साथ युवतियां आती हैं और नशा करती हैं। इसके बाद हरकतें करने लगते हैं। कई जगहों पर हुक्का बार मार्केट में बने हुए हैं, इससे दुकानदारों को परेशानी होती है।
कान्सेप्ट फोटो
शाह मार्केट में संचालित एक हुक्का बार में युवक और युवतियों के नशे में धुत होने के बाद हरकतें करते से स्थानीय दुकानदार परेशान हैं। रविवार रात को तो हद हो गई। मोबाइल मार्केट में भीडभाड थी, इसी बीच तेज चीखने की आवाज आई, लोगों ने सीढियों की तरफ दौड लगा दी, वहां का नजारा देखकर लोगों के होश उड गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती रैलिंग पर लटकी हुई थी, युवक उसका हाथ पकडे हुआ था और वह तेज आवाज में चीख रही थी। युवती को अपना होश नहीं था, वह नशे में थी, इसे देख दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दे दी।
बार पर लगा दिया ताला
पुलिस के आने से पहले ही संचालक ने हुक्का बार पर ताला जड दिया। हुक्का बार में मौजूद युवक और युवतियों को उनके घर जाने के लिए कह दिया, पुलिस ने शाह मार्केट में पहुंचने के बाद छानबीन की। उनके साथ स्थानीय दुकानदार भी थे। आस पास में भी युवक और युवतियों को देखा, लेकिन वे अपनी गाडी से जा चुके थे। पुलिस हुक्का बार संचालक को पकड कर ले आई।
कई बार दी जा चुकी है चेतावनी
शाह मार्केट के दुकानदार कई बार हुक्का बार में युवक और युवतियों द्वारा हरकतें करने की शिकायत कर चुके हैं। पुलिस भी बार संचालक को चेतावनी दे चुकी है, इसके बाद भी हुक्का बार में युवक और युवतियों के आने का सिलसिला बंद नहीं हुआ है। शाम होते ही यहां युवकों के साथ युवतियां पहुंच जाती हैं और देर रात तक नशा करते हैं।
Leave a comment