अबूजर (छह वर्षीय) पुत्र यासीन निवासी गांव भिलवन, थाना बग्दोद, जिला पासन (गुजरात) को 11 जनवरी को गुजरात से अगवा किया गया था। अगवा करने वालों ने उसे बालूगंज (थाना रकाबगंज) में रखा हुआ था। बच्चे के परिजनों से 7 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती के लिए आगरा पफोर्ट स्टेशन पर बुलाया गया, सात लाख रुपये देने बच्चे के लिए परिजन आगरा आये। आगरा पुलिस व गुजरात पुलिस ने देर रात छापामारी की। पुलिस को कामयाबी मिली । बच्चे को सकुशल मुक्त कराया और दो अपहरणकर्ता भी दबोच लिये। अपहरणकर्ता इकरार और इब्राहिम चंदपा, हाथरस के रहने वाले हैं, वे गुजरात में फेरी लगाकर दरी बेचते थे।
Leave a comment