Police stopped marriage on complaint of minor’s marriage in Firozabad…#firozabadnews
आगरालीक्स…आज लड़की की बारात आने से पहले आ गई पुलिस. पुलिस ने रुकवा दी शादी. शादी वाले घर में पसरा सन्नाटा….
आगरा के फिरोजाबाद जिले में एक लड़की की बारात आने से पहले पुलिस आ गई. पुलिस को लड़की के नाबालिग होने की शिकायत मिली थी जिस पर पुलिस ने शादी को रुकवा दिया. जन्म संबंधी प्रमाण पत्र न मिलने पर पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है. पुलिस का कहना है कि जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक शादी नहीं होगी. शिकायत दुल्हन की नानी ने की थी. शादी रुकने से शादी वाले घर में सन्नाटा पसर गया है और परिजनों के होश उड़े हुए हैं.
ये है मामला
शिकोहाबाद के नगला खंगर के गांव मुबारकपुर में गुरुवार को एक लड़की की बारात मैनपुरी के गांव रानीपुर से आने वाली थी, लेकिन गुरुवार सुबह ही शादी वाले घर पर पुलिस पहुंच गई और दुल्हन के परिजनों से शादी रोकने की बात कही. ये सुनते ही परिजनों को होश उड़ गए. ग्रामीणों ने कहा कि लड़की बालिग है और परिवार की मर्जी से ही शादी हो रही है. इस पर पुलिस ने कहा कि लड़की की नानी की ओर से शिकायत आई है कि लड़की नाबालिग है. जब तक इसकी जांच नहीं हो जाती, तब तक शादी नहीं होगी.
शादी वाले घर में सन्नाटा पसर गया. पुलिस ने परिजनों से जन्म संबंधी प्रमाण पत्र मांगे जिस पर वो उपलब्ध न करा सके. इस पर पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है. सीओ सिरसागंज ने बताया कि देखने में भी लड़की नाबालिग प्रतीत हो रही है. इसके चलते शादी को रुकवाया गया है.