Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee”
Violation of no fly zone at Tajmahal
ताजमहल, जहां परिंदे भी गुंबद के पास से गुजरते हैं तो सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो जाती हैं। ऐसे में मंगलवार सुबह आगरा में मंगलवार सुबह ११. 20 पर ग्लाइडर ( पैरा मोटर) ताज महल की पार्किंग से होते हुए पश्चिमी गेट से ताज के रेड और यलो जाने में उडान भरता हुआ दिखाई दिया। ग्लाइडर में आर्मी की ड्रेस पहने युवक था और भारत का झंडा भी था। इस मामले में सीआइएसएफ के विजय पंर्थी ने थाना ताजगंज में पैरा मोटर के उडान के लिए अनुमति ली गई थी या नहीं, यदि अनुमति नहीं ली गई है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।