उधर, दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सोनिया गांधी कह रहीं हैं कि अगर माया सरकार आई तो आते ही आरक्षण और अधिकारों की मांग करेगी प्रधानमंत्री जी, वहीं नीचे बंदूक से निशाना लगाते हुए राहुल गांधी कांग्रेस के दिग्वजय सिंह से कह रहे हैं कि पार्टी का सारा पैसा लगा दो हम इसकी सरकार नहीं बनने देंगे। इस झांकी में अंबेडकर और संत रविवार के लिए लिखा गया है कि उन्हें षडयंत्र का शिकार बनाया गया। धम्म के बिना देश का कल्याण नहीं, इस झांकी में मायावती का फोटो नहीं है, सिपर्फ हाथी है, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तरपफ से लिखा गया है कि अगर हम आपस में लडते रहे तो देश को कौन संभालेगा, सोचो देश गुलाम हो जाएगा। यह झांकी मंगलवार रात दो बजे के बाद आगरा के रावत पाडा, बालूगंज क्षेत्र में निकाली गई।
Leave a comment