Political parties are borrowing candidates for Lok Sabha elections, Hema Malini gave a new identity to Mathura: CM Yogi
मथुरालीक्स…सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हेमामालिनी ने मथुरा को नई पहचान दी है। राजनीतिक दल उधार में ला रहे हैं प्रत्याशी…
राधे..राधे.. बिहारी लाल का जयकारा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मथुरा में भाजपा प्रत्याशी और सांसद हेमामालिनी के समर्थन में जनसभा को संबोधन राधे… राधे.. बिहारी लाल की जय के साथ किया। इसके जवाब में भीड़ ने राधे.. राधे.. का जयकारा लगाया।
राजनीतिक दलों को प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहा
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमा ने इस क्षेत्र को नई पहचान दी है। उन्होंने मथुरा के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को ढूंढे प्रत्य़ाशी नहीं मिल रहा है। राजनीतिक दल उधार में प्रत्याशी ला रहे हैं।
तीसरी बार हेमामालिनी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आज सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी ने तीसरी बार मथुरा संसदीय सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।