चंडीगढ़लीक्स..हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का मंत्रिमंडल सहित इस्तीफा। सरकार का दोबारा होगा गठन। नये सीएम के लिए सैनी और भाटिया का नाम..
लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी हलचल तेज है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही उनके पूरे मंत्रिमंडल ने इस्तीफा देने के बाद हरियाणा में सरकार का दोबारा गठन होगा।
चौटाला की पार्टी ने दो सीटें मांगी थीं
इससे पहले खबर थी कि लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और भाजपा के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। जेजेपी ने दो सीट मांगी है, उन्हें देने के लिए भाजपा तैयार नहीं है।
समर्थन वापस लेने की संभावना, पर खतरा नहीं
इसके बाद माना जा रहा है कि जेजेपी मनोहर लाल खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले सकती है। हालांकि इससे सरकार पर कोई खतरा नहीं है। हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीट है और बहुमत का आंकड़ा 46 है। अभी भाजपा के पास 41 विधायक हैं और 5 निर्दलीयों को समर्थन हासिल है।
दुष्यंत की पार्टी में फूट की आशंका
जेजेपी में फूट की आशंका है। दुष्यंत चौटाला ने विधायकों की बैठक बुलाई थी, लेकिन 10 में से 3 विधायक नहीं पहुंचे। ये विधायक हैं – देवेंद्र बबली, रामनिवास और रामकुमार गौतम।
भाजपा ने दो पर्यवेक्षक भेजे
अर्जुन मुंडा और तरुण चुग को भाजपा ने ऑब्ज़र्वर बनाकर दिल्ली से चंडीगढ़ भेजा है।
खट्टर ने विधायकों से समर्थन की चिट्ठी ले ली थीं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीती रात विधायकों की बैठक बुलाई। निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया गया और उनसे समर्थन की चिट्ठी ली गईभाजपा ने तैयारी कर ली है कि यदि जेजेपी समर्थन वापस लेती है तो सरकार पर कोई आंच न आए।
खट्टर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, संजय और सैनी में से कोई एक हो सकता है नया सीएम
मनोहर लाल करनाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उनके स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी या सांसद संजय भाटिया मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं।