Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Postmortem Report : Pipe Company manager died due to hanging, Mother & 12 year Son viscera# Agra
आगरालीक्स ….आगरा में सनसनीखेज कंपनी मैनेजर, उनकी बुजुर्ग मां और बेटे की मौत का कारण पोस्टमार्टम में आया सामने, 12 घंटे पहले हो गई थी मौत, दिल दहला देने वाली घटना।
आगरा के न्यू लाॅयर्स काॅलोनी में 43 साल के तरुण चौहान, पत्नी रजनी, 65 साल की बुजुर्ग मां ब्रजेश चौहान और 12 साल के बेटे कुशाग्र के साथ रह रहे थे, तरुण खंदौली स्थित पीवीसी कंपनी में मैनेजर थे, दो महीने से कंपनी में काम नहीं चल रहा था, इससे वे अपने घर पर ही थी। उन पर करीब 1.40 करोड़ रुपये की लोगों की देनदारी थी इससे वे परेशान थे, उन्होंने 10 फरवरी को एक वीडियो बनाया, छह मिनट के वीडियो में वे कह रहे थे कि कंपनी का माल बाजार में बेचते रहे लेकिन भुगतान नहीं हुआ। 1.40 करोड़ रुपये की देनदारी है, ऐसे में पत्नी, मां और बेटे को जहर देने के बाद आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं है।
शाम पांच बजे पत्नी को खाटू श्याम ले जाने के लिए ले गई बहन
तरुण की बहन सिकंदरा में रहती थी, वह राजस्थान स्थित खाटू श्याम के मंदिर दर्शन करने के लिए जा रही थी, 10 फरवरी की शाम को वह घर आई और भाभी रजनी को खाटू श्याम मंदिर दर्शन कराने के लिए ले गई, उनका बेटा कुशाग्र भी जाना चाहता था वह आटो में बैठ गया लेकिन उसे तरुण ने आटो से खींच कर नीचे उतार लिया। जाने से पहले रजनी ने रात का खाना बनाया । पति तरुण से कहा कि सुबह कुशाग्र के लिए लंच तुम ही तैयार कर देना।
पोस्टमार्टम के बाद विसरा किया प्रिजर्व, 10 को हुई मौत, 11 को चला पता
11 फरवरी को सुबह आठ बजे नौकरानी काम करने के लिए आई, कमरों के गेट खुले हुए थे, बुजुर्ग ब्रजेश चैहान और कुशाग्र बेड पर म्रत पड़े हुए थे और तरुण कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रहे थे। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पैनल से कराए गए पोस्टमार्टम में सूत्रों के मुताबिक, मौत का समय 10 फरवरी की शाम सात से आठ बजे के बीच का आया, बुजुर्ग ब्रजेश चैहान और कुशाग्र की मौत जहर के कारण होने की आशंका है, इसके लिए विसरा पिजर्व कर लिया है और तरुण की मौत हैंगिंग से हुई है।