आगरालीक्स…(18 May 2021 Agra) आगरा में दरगाह मरकज़ साबरी आगरा दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन के लिए दुआएं मग़फ़िरत व ताज़ियत पेश की…
सज्जादानशीन शाह मंसूर एजाज कुद्दुसी साबरी का इंतकाल
दरगाह मरकज़ साबरी आगरा क्लब आगरा दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह मंसूर एजाज़ कुद्दुसी साबरी के लिए दुआएं मग़फ़िरत व ताज़ियत पेश की गई। बतादें कि दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह मंसूर एजाज़ कुद्दुसी साबरी का इंतकाल हो गया है। अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त उनकी मग़फ़िरत करे जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम अता करे उनके मुरीदों, अक़ीदतमन्दों व घर के तमाम अहबाब को ग़म सहने की ताकत व सबरे जमील अता करे। दरगाह मरकज़ साबरी के जानशीन पीरज़ादा हाजी इमरान अली रमज़ानवी व हाजी क़ासिम अली रामज़ानवी ने बताया कि आप (दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह मंसूर एजाज़ कुद्दुसी साबरी) दरगाह मरकज़ साबरी आगरा के सज्जादानशीन व हमारे वालिद अल्हाज रमज़ान अली शाह रहमतुल्लाह अलेह के काफ़ी क़रीब थे। दरगाह मरकज़ साबरी आगरा पर भी तशरीफ़ ला चुके हैं।