Pre paid auto taxi association said – we are not getting tourists, on the verge of starvation…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के टूरिस्ट बिजनेस को खत्म कर रही दिल्ली लॉबी. प्री—पेड आटो टैक्सी चालकों ने कहा—हमें नहीं मिल रहे पर्यटक. इसके तीन बड़े कारण… (Tourist business in Agra)
आगरा के प्री पेड आटो टैक्सी चालकों ने आज अपनी पीड़ा बताई. उन्होंने कहा कि हमें पर्यटक नहीं मिल रहे हैं. कोरोना काल से लगातार पर्यटकों की घटती संख्या हमारे लिए मुसीबत बन गई है. हम लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष साहिद खान के नेतृत्व में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि इसके तीन बड़े कारण हैं.. (Tourist in Agra)
- दिल्ली के वाहनों का स्टेशन से पर्यटको को अवैध रूप से ले जाना
- दिल्ली से प्रतिदिन दर्जनों अवैध बसों का आना
- ओला उबर जैसी आन लाइन सेवा का आना
महामंत्री अनिल शर्मा ने बताया कि आज दिल्ली लॉबी आगरा के पर्यटन को खत्म करने पर तुली हुई है. तमाम पर्यटक सुबह शताब्दी से आते हैं और 2 घंटे बाद वंदे भारत से दिल्ली वापस चले जाते हैं. यह एक संयोजित षड्यंत्र है आगरा के पर्यटन को खत्म करने के लिए. आगरा से अगर पर्यटक बाय प्लेन दिल्ली जाना चाहता है तो कोई फ्लाइट नहीं है. दशकों से आगरा शहर के हिस्से का पैसा दिल्ली जा रहा है. अब समय आ गया है इन समस्याओं पर शहर के सभी लोगों को मिलकर ध्यान देना पड़ेगा. 10 आदमियों की कमेटी बनाकर समस्याओं पर अति शीघ्र कार्य किया जाएगा और आयुक्त आगरा मंडल को ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा. सभा में मुख्य रूप से पिंकी यादव, सरोज उस्मानी, अफसर उस्मानी, लोकेश पवार, आबिद कुरैशी, सतीश कुमार, मंसूर खान, राहुल माहोर, भुट्टो कुरैशी, शकील, जुल्फिकार शाहिद आदि सहित सैकड़ो चालकों ने भाग लिया. (Agra Prepaid Auto Taxi Association)