Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Married woman files harassment case against husband and in-laws…#firozabadnews
आगरालीक्स…सुहागरात वाले दिन पति ने बताई ऐसी सच्चाई नई नवेली दुल्हन के टूट गए सपने. अगले दिन ही बेटी की ससुराल पहुंच गए घरवाले…(firozabadnews)
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक नई नवेली दुल्हन के सपने उस समय टूट गए जब शादी की पहली रात को ही पति ने कहा कि वह किसी और से प्यार करता है और वो उसे स्पीकार नहीं करना चाहता है. दुल्हन ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो अगले दिन ही वो ससुराल पहुंच गए. यहां समझौता करा दिया गया लेकिन इसके बाद विवाहिता का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न शुरू हो गया जिसके बाद पीड़िता ने पति व ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. (harassments in firozabad)
सुहागरात वाले दिन ही उड़ गए होश
आगरा के थाना ताजगंज अंतर्गत बरौली अहीर में रहने वाले एक युवक शुभम की शादी जसराना के गांव मदनपुर में रहने वाली युवती से हुई थी. पीड़िता ने बताया कि शादी में उसके पिता ने 35 लाख रुपये खर्च कर धूमधाम के साथ की थी लेकिन शादी की पहली रात ही उसके सपने टूट गए. पीड़िता ने बताया कि सुहागरात वाले दिन पति उसके नजदीक तक नहीं आया और कहा कि उसकी जबरन शादी की गई है. वो किसी ओर से प्यार करता है. उसने अपने मोबाइल में प्रेमिका की फोटो भी दिखाई. पति की यह बात सुनकर उसके होश उड़ गए. आरोप है कि इसका विरोध करने पर पति ने उसके साथ अभद्रता की और मारपीट कर दी. (marriage in firozabad)
अगले दिन ही पहुंच गए मायकेवाले
पीड़िता का आरोप है कि शादी की पहली रात को ही पति ने उस पर हाथ छोड़ दिया जिसे वह सहन नहीं कर सकी और इसकी शिकायत अपने मायके वालों को दे दी. अगले दिन ही मायकेवाले उसकी ससुराल आ गए. इस दौरान ससुरालियों ने आश्वान दिया कि आगे से इस तरह की हरकत नहीं होगी. लेकिन इसके बाद उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न होने लगा. पति दूसरी शादी करने की बात कहता है. महिला ने पूरे मामले में अपने मायके वालों को अवगत कराया. एसएसपी के निर्देश पर थाना जसराना में मुकदमा दर्ज किया गया है.