Priyanka Gandhi gave a check of Rs 30 lakh to the family of sweeper Arun Valmiki…#agranews
आगरालीक्स…(18 November 2021 Agra News) आगरा में पुलिस हिरासत में मारे गए सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि के परिजनों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलाकात की…30 लाख रुपये का मिलेगा चेक
आगरा में पुलिस कस्टडी में हुई सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि के परिजनों से लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलाकात की. उन्होंने परिवार का हाल जाना और इस दौरान उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधा. प्रियंका गांधी का कहना है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार पीड़ितों को संरक्षण देने की बजाय उन पर ही आक्रमण करती हैं. उन्होंने कहा कि अरुण वाल्मीकि को न्याय देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ नहीं किया लेकनि मैं न्याय की आवाज को दबने नहीं दूंगी. प्रियंका गांधी से मुलाकात करने वालों में अरुण वाल्मीकि की मां और उसकी पत्नी भी रही. इस दौरान प्रियंका गांधी की आर्थिक घोषणा को पूरा करते हुए कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्ययक्ष अजय कुमार लल्लू पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपये का चेक सौंपेंगे.
बता दें कि थाना जगदीशपुरा के मालखाने से लाखों की चोरी का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि को आरोपी बताया था और उसे हिरासत में ले लिया था. लेकिन हिरासत में अरुण वाल्मीकि की मौत हो गई थी जिसके बाद से पुलिस पर अरुण के साथ मारपीट करने के आरोप लगे थे. इस संबंध में कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी. मृतक सफाईकर्मी के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अरुण को बुरी तरह से मारा पीटा जिसके बाद उसकी मौत हुई है. इस मामले में कई राष्ट्रीय दलों के नेताओं ने पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की थी जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हैं.