आगरालीक्स…… आगरावासियों ने बहुत चूडियां पहना दी, उनकी गाली भी बहुत सुन लीं, अब पुलिस को इज्जत बचानी हैं तो काम करें, पुलिस अधिकारी पैसा कमाना छोड दें, इसके बाद भी कोई पैसे लेते हुए पकडा जाता है तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। आगरा में चौपट हो चुकी कानून व्यवस्था और इसके बाद प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों द्वारा सभा के मंच से पुलिस को खरी खोटी सुनाए जाने से डीआईजी आगरा लक्ष्मी सिंह दुखी हैं, उन्होंने आगरा रेंज के पुलिस अधिकारियों का मनोबल बढाते हुए कहा है कि अभी भी समय है, सुधर जाओ। कमाई को छोडकर अपराधियों को पकडना है, इससे ही तस्वीर बदल जाएगी। इसके लिए प्रो एक्टिव पुलिसिंग की जरूरत है। थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाई जाए, उन पर नजर रखी जाए। आम लोगों की छोटी से छोटी शिकायत को गंभीरता से लिया जाए।
अब पैसे से नहीं, काम से मिलेंगे थाने
इंस्पेक्टर की थाने में तैनाती के लिए बोली लगने लगी थी, जो इंस्पेक्टर ज्यादा पैसे आॅपफर करता है, थाना उसी को दिया जाता है। डीआईजी ने कहा है कि जो इंस्पेक्टर अच्छा काम करेगा, वह जो मांगेगा उसे मिलेगा, वह अपनी मर्जी का थाना भी ले सकता है। उन्होंने हिदायत दी है कि थाने में मोबाइल चोरी से लेकर बाइक चोरी की शिकायत पर मुहर लगाने के लिए मुंशी द्वारा पैसे मांगे जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
पिता पुत्र की हत्या में सीओ भी हटाए
राजा मंडी में व्यापारी हेमनदास और उसके बाद उनके बेटे सुशील की बाजार में हत्या के मामले में सीओ लोहामंडी नितिन कुमार को हटा दिया गया है। इससे पहले लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक रमेश नाथ सिंह और चौक्री इंचार्ज राघवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया था।
Leave a comment