आगरालीक्स………….. आगरा का आसमान साफ था, मलपुरा के पैरा जम्पिंग जोन में सुबह से ही सेना कर्मियों की चहल कदमी बढ गई, आस पास के लोगों की भीड जुटने लगी। सबकी निगाहें आसमान की तरफ और कान एएन 32 पर टिके हुए थे। इस माहौल में लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धौनी ने बुधवार सुबह मलपुरा के पैरा जम्पिंग जोन में एएन 32 से उडान भरी, सुबह सात बजकर आठ मिनट पर एएन 32 से वे पैराशूट से मलपुरा जम्पिंग जोन में कूंदे, उनके साथ कई और पैरा जंपर शामिल रहे। कुछ ही देर में वे 1200 फीट से जंपिंग जोन में उतर गए। इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल की जंप सपफल रही है। अभी उन्हें चार चंप और लगानी है, एक चंप रात में भी लगाई जाएगी।
कान्सेप्ट फोटो
जंप लगाने में सफल होेने पर लगा सकेंग मैहरून बैरिट
महेन्द्र सिंह धौनी को मलपुरा के पैरा जम्पिंग जोन में सोमवार सुबह जंप लगानी थी, लेकिन एक बार फिर खराब मौसम के चलते उनकी पैरा जंपिंग टल गई। आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धौनी पैरा जंपिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्हें चार जंप दिन में और एक जंप रात में करनी है। वे जंप लगा लेते हैं तो गोल टोपी मैहरून बैरिट और वर्दी पर फृलाइंड बर्ड का लोगो लगा सकेंगे। वे पैरा जंपिंग ट्रेनिंग स्कूल, आगरा में छह अगस्त से ट्रेनिंग ले रहे हैं।
Leave a comment