आर्टिपिफशियल ज्वैलरी का बडा काम करने वाले सुनील अग्रवाल थाना एत्माउददौला स्थित कॉलोनी में रहते हैं। उनका एंटिक ज्वैलरी के नाम से शोरूम है। वे रविवार रात सात बजे घर पर थे, उनकी पत्नी और दो बेटों की पत्नियां भी घर पर थी, जबकि बेटे घर से बाहर किसी काम से गए थे। इसी बीच पांच बदमाश आ गए और उनके घर पर धाबा बोल दिया, मारपीट करने के बाद सुनील अग्रवाल सहित अन्य लोगों को बंधक बना लिया। इसी बीच सुनील अग्रवाल का बेटा आ गया, उसने बदमाशों को देखकर शोर मचा दिया। इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, स्थानीय लोगों के आ जाने पर बदमाश भागने लगे। इसमें से एक बदमाश राजू को लोगों ने दौडकर पकड लिया और जमकर धुनाई लगाई। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।
जीप में बिठाने से किया मना
कुछ दिन पहले ही एत्मादपुर में पुलिस द्वारा पकडे गए लूट के आरोपी की मौत हो जाने पर जमकर हंगामा हुआ था और इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिस कर्मी सस्पेंड कर दिए गए थे। यहां भी पब्लिक ने बदमाश की जमकर धुनाई लगाई थी, इस पर पुलिस ने उसे कस्टडी में लेने से मना कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे एसएन में भर्ती कराया है।
एक घंटे में करनी थी लूट, मिला सामान
बदमाश इत्मिनान से लूट करने के लिए आए थे। उनके पास से मिले बैग में रस्सी, मिर्च पाउडर, नशे का इंजेक्शन सहित अन्य सामान मिला है। पुलिस पकडे गए बदमाश से पूछताछ कर रही है।
Leave a comment