आगरालीक्स…… आगरा के अछनेरा के गांव मगूर्रा में शनिवार सुबह सात बजे तीन गाड़ियों से ग्वालियर क्राइम ब्रांच टीम गांव पहुंची। सादा कपड़ों में आए पुलिसकर्मी गुड्डन पुत्र मोतीराम सिकरवार के घर में घुस गए और पिस्टल लगाकर पूछताछ शुरू कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक विरोध करने पर महिलाओं से अभद्रता करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से मची चीख पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसके बाद टीम को घेरकर बुरी तरह पीटा और हथियार छीनकर बंधक बना लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम को मुक्त कराया और उनके शस्त्र वापस कराए। क्राइम ब्रांच के एसआइ सुरेश तिवारी ने बताया कि मुरैना के गांव चिंतेपुरा का 15 हजार का इनामी बदमाश शिवराज यहां अपने बहनोई गुड्डन के यहां रुकता है। उसी की गिरफ्तारी को दबिश दी गई, लेकिन वह नहीं मिला।
बदमाश के माता-पिता भी यहीं रुके हुए थे। पुलिस गुड्डन और बदमाश के माता-पिता को ग्वालियर ले गई। स्थानीय पुलिस गुड्डन के भाई शिक्षक जगवीर सिंह को थाने ले गई और बैठा लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। जगवीर को छोड़ने के बाद ही ग्रामीण शांत हुए।
शातिर शिवराज का बड़ा गैंग
एसआइ सुरेश तिवारी ने बताया कि इनामी बदमाश शिवराज के गैंग में उसके भाई सुनील के अलावा हरेंद्र गुर्जर, शिवराम और आधा दर्जन अन्य बदमाश शामिल हैं। शिवराम को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंग चार पहिया वाहन बुक करने के बाद चालक की हत्या कर वाहन उड़ाने में माहिर है। ऐसी कई वारदातों में नामजद गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/agra-city-12186870.html#sthash.oyS0v5LP.dpuf
Leave a comment