Thieves blow up Atm in Agra
आगरालीक्स….. आगरा के पीलीपोखर में कैनरा बैंक के एटीम में शुक्रवार रात को बदमाश घुस गए। कई घंटों तक एटीम को तोडने में लगे रहे, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसी बीच चोरों की निगाह एटीएम में लगे सीसीटीवी पर पडी, उन्होंने सीसीटीवी को निकालना चाहा, वह भी नहीं निकल सका। ऐसे में चोरों ने एटीएम के सीसीटीवी में ही आग लगा दी और फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।