आगरा के स्पा सेंटर पर छापा
आगरालीक्स …आगरा में स्पा सेंटर के स्टिंग के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा, सेंटर से आठ युवतियों सहित संचालक को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस पूछताछ कर रही है, स्पा सेंटर की भी जांच की जा रही है।
आगरा के ताजगंज स्थित स्पा सेंटर पर शुक्रवार को पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा, स्पा सेंटर से आठ युवतियों और संचालक को हिरासत में लिया गया है। सेंटर में मसाज की जाती थी, पुलिस ने सेंटर से युवतियों के साथ ही मसाज में इस्तेमाल होने वाला आॅयल सहित अन्य सामग्री भी जब्त की है। पुलिस युवती और संचालक को पकडकर थाने ले आई, उनसे पूछताछ की जा रही है।
स्टिंग के बाद मारा छापा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक युवक ने स्पा सेंटर में मसाज के नाम और अनैतिक कार्य होने का स्टिंग आॅपरेशन किया था, उसने पुलिस को एक सीडी सौंपी थी। इसमें 12 मिनट की रिकॉर्डिंग थी, रिकॉर्डिंग में स्पा सेंटर में युवक मसाज करने वाली युवती से सौदेबाजी करता है। इसके बाद युवक के कपडे उतारे जाते हैं, युवती भी अपने कपडे उतारने लगती है, इसके बाद लाइट बंद हो जाती है। युवक द्वारा पुलिस को दी गई स्टिंग की सीडी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की, टीम ने मौके से आठ युवतियों और संचालक को पकड लिया। इनके द्वारा स्पा सेंटर में मसाज का काम किया जा रहा था।
स्पा सेंटर पर पड चुके हैं छापे
ताजगंज क्षेत्र में बडे स्तर पर स्पा सेंटर बने हुए हैं। यहां हर रोज देश विदेश से पर्यटक आते हैं, स्पा सेंटर में मसाज के साथ अनैतिक कार्य किए जाने की सूचना पर पुलिस कई बार छापे मार कार्रवाई कर चुकी है। इस दौरान पुलिस ने छापे में युवक और युवतियों को पकडा था, पुलिस द्वारा स्पा सेंटर के खिलाफ अभियान भी चलाया था।
आयुर्वेदिक तेल से मसाज का होना चाहिए काम
स्पा सेंटर में आयुर्वेदिक तेल से दर्द के मरीजों की मसाज की जाती है, यह काम विशेषज्ञों द्वारा किया जाना चाहिए। मगर, स्पा सेंटरों में युवतियों को रखा जाता है, इन्हें मसाज करने की कोई जानकारी नहीं होती है। इनसे सेंटर में अनैतिक कार्य कराया जाता है।