आगरालीक्स .( Agra news 4th April ) .. आगरावालों के लिए राहत भरी खबर, दिल्ली गेट मदिया कटरा रोड नहीं होगा बंद। यातायात रहेगा जारी, रेलवे ने आरओबी का कार्य तकनीकी कारण से टाल दिया है। यहां कल यानी पांच अप्रैल से आरओबी का काम शुरू होना था। इसके लिए पांच अप्रैल से 10 मई तक दिल्ली गेट मदिया कटरा रोड को बंद किया जाना था। मगर, अब ऐसा नहीं होगा और यातायात पहले ही तरह से ही चलता रहेगा।
आगरा में राजा की मंडी रेलवे ओबर ब्रिज को एक फीट उंचा किया जाना है, इसके लिए आरओबी को पांच अप्रैल से 10 मई तक बंद रखने के लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया था, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अनुमति दे दी थी और कल से आरओबी बंद होना था।
5 अप्रैल से नहीं शुरू होगा काम
रेलवे के पीआरओ डा एसके श्रीवास्तव का मीडिया से कहना है कि तकनीकी कारणों से पांच अप्रैल से आरओबी का काम शुरू नहीं होगा। इसे अभी टाल दिया गया है, आरओबी पर काम के लिए बाद में तिथि घोषित की जाएगी।
पूर्व की तरह से ही चलेगा यातायात
आरओबी का काम शुरू न होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस रास्ते से बडी संख्या में दिल्ली गेट से मदिया कटरा की तरफ लोग जाते हैं। अब यह रोड बंद नहीं होगा और पूर्व की तरह से ही वाहन चलते रहेंगे।