Rain becoming villain in India and New Zealand series, second one-day match canceled after rain
नईदिल्लीलीक्स… भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वन-डे बारिश के कारण रद्द कर दिया। भारत ने इस दौरान एक विकेट पर 89 रन बनाए थे।
भारत की बल्लेबाजी के दौरान दो बार रुका खेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बारिश विलेन बनी हुई है। वन डे सीरीज का दूसरा मैच आज रद्द कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया लेकिन पांचवे ओवर में 22 रन के स्कोर पर ही बारिश आ गई, जिसकी वजह से मैच रोक दिया गया।
गिल और सूर्या ने तेजी से बनाए रन
बारिश बंद होने पर मैच 29-29 ओवर का शुरू हुआ तो शिखर धवन का विकेट खोने के बाद शुभमन गिल और सूर्य कुमार यादव ने तेज बल्लेबाजी की। गिल 42 गेंदों में 45 रन और सूर्या 25 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी फिर बारिश आने और बंद नहीं होने पर अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया।
टी-20 सीरीज में भी बारिश ने पहुंचाई थी बाधा
उल्लेखनीय है कि दोनों देशों केबीच टी-20 मैचों की सीरीज के दो मैच भी बारिश के कारण बाधित हुए थे, जिसमें पहला मैच रद्द कर दिया था, जबकि दूसरा मैच भारत ने जीता था, जबकि तीसरा मैच टाई हो गया था।